सराज खंड जंजैहली की विभिन्न पंचायतों में आशा वर्करों की भर्ती के आवेदन आमंत्रित

मंडी/गोहर, 7 सितंबर (संजीव कुमार) : सराज खंड जंजैहली की विभिन्न पंचायतों व वार्डो में स्वीकृत व रिक्त पड़े आशा वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी सराज द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सराज खंड की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी सोमगाड झूंडी थाटा बूंगजहल गाड़ कूंन खाहरी पंचायतों में आशा वर्करों के पद स्वीकृत किए गए हैं उसी के साथ साथ ग्राम पंचायत शील्ही बागी की वार्ड शिल्ह शिल्हीबागी 1 शिल्हीबागी 2 सोमगाड की वार्ड चलौट जाहिरा और ब्योला में रिक्त पड़े आशा वर्करों के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक महिला प्रार्थी सादे कागज पर आवेदन जा सकती हैं। पात्र महिलाओं को पंचायत की स्थाई निवासी होना 25 से 45 वर्ष की उम्र अनुसूचित जाति जनजाति का प्रमाण पत्र बीपीएल का प्रमाण पत्र के साथ साथ महिला प्रार्थी विवाहिता तलाकशुदा विधवा या परिपक्वता होना आवश्यक है ।