
मंडी/सुंदरनगर, 08 अगस्त : हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम मंडी द्वारा सोमवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल सुंदरनगर में कक्षा जमा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर युवा विशेषज्ञ विप्लव ठाकरी ने विभिन्न आईटीआई व निजी क्षेत्र में चलाए जा रहे निशुल्क कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बारहवीं कक्षा के बाद हर स्ट्रीम में अपनाए जाने वाले विकल्पों का चयन किस तरह से करना चाहिए बारे भी बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दुनी चंद ने विद्यार्थियों को कौशल विकास निगम द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए उनका आभार जताया।
