बंजार पुलिस ने 610 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया मंडी के तांदी का व्यक्ति…..

कुल्लू /बंजार, 20 सितंबर (हरीकृष्ण कौल) : कुल्लू जिला की बंजार पुलिस की टीम को चरस माफिया पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल की है। सोमवार देर रात बंजार पुलिस की टीम ने तरगाली गांव के समीप गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात बंजार पुलिस की टीम तरगाली गांव के समीप गश्त पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 610 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं आरोपी की पहचान 47 वर्षीय लेद राम पुत्र अछरू राम गांव तांदी, डाकघर सरोहा, गोहर जिला मंडी के रूप में हुई है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बंजार खजाना राम ने बताया पुलिस ने 610 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।