June 10, 2023 |

Breaking News

Previous
Next
मंडीहिमाचल प्रदेश

सड़क की खस्ता हालत पर बीबीएमबी सुंदरनगर के चीफ इंजीनियर का घेराव, भड़की जनता….

सुंदरनगर,21 अगस्त : नगर परिषद सुंदरनगर के तहत वार्ड नंबर-4 के पार्षद शिव सिंह सेन की अगवाई में रविवार शाम स्थानीय लोगों ने बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर संजीव दत्त शर्मा का रेजरवायर के इंस्पेक्शन करने के दौरान घेराव कर दिया। यह घेराव जलाशय के किनारे की सड़क की दयनीय स्थिति तथा इसके साथ निकलने वाले नालों से मचाई गई तबाही तथा झील के चारों तरफ गंदगी के ढेर बढ़ने, शहर में प्रदूषण बढ़ने के संदर्भ में किया गया। इस पर चीफ इंजीनियर बीबीएमबी सुंदरनगर द्वारा सभी लोगों की सामूहिक तौर पर सारी समस्याएं सुनी तथा अपनी तरफ से पूरा आश्वासन दिलवाया कि इस संदर्भ में उन्होंने उच्च अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट तथा जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जलाशय के किनारे की सड़क को पक्का करना किनारे की नालियां निकालना तथा साथ में लगते नालो द्वारा तबाही  से हुए नुकसान का रखरखाव करने के लिए जो कार्य है व उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। वही पार्षद शिव सिंह सेन नें कहा बीबीएमबी के चेयरमैन को उन्होंने दूरभाष के माध्यम से इस समस्या के बारे अवगत करवाया है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे शीघ्र ही सुंदर नगर आएंगे और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे। वही स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एक सप्ताह के अंदर चेयरमैन बीबीएमबी सुंदरनगर स्थानीय लोगों की समस्याओ का निपटारा नहीं करते तो लोगों को मजबूर होकर कठोर निर्णय लेना पड़ेगा। जिसके लिए बीबीएमबी प्रशासन सुंदरनगर जिम्मेदार होगा।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close