
पाकिस्तान, 17 अगस्त (DHN24×7 NEWS ) : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से 20 मजदूरों की जलकर मौत हो गई। प्रांत में तीन दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। पुलिस ने बताया कि हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में एक ‘मोटरवे’ पर हुआ जब लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए।
