सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, पवन वर्मा ने थामा भाजपा का दामन…..

सुंदरनगर, 07 अगस्त : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे पवन वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री व सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने उनका हार पहनाकर स्वागत किया। पवन वर्मा सुंदरनगर के पुघ वार्ड के रहने वाले हैं।

पवन वर्मा द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर राकेश जंवाल ने उनका स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से लोग तंग आ चुके हैं जिसके चलते जनता भाजपा का दामन थाम रही है उन्होंने कहा कि इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सीधे तौर पर देखने को मिलेगा।