क्राइमचंबादुर्घटनापुलिस विभागहिमाचल प्रदेश
BIG BREAKING : पांगी से चंबा आ रही HRTC बस पर साच पास के समीप गिरे पत्थर, 8 से 10 लोग घायल….

चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी से चंबा आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर साच पास के समीप पत्थर गिरने के कारण 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं लेकिन गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। गई नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वही सभी घायलों को तीसा नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।