क्राइमदुर्घटनाबिलासपुरहिमाचल प्रदेश
HIMACHAL : शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, कई श्रद्धालु घायल……

बिलासपुर, 02 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रा मेला के दौरान श्रद्धालुओं की एक बस सड़क पर पलट गई है. हादसे में 2 से 3 श्रद्धालु घायल हो गए है. जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से माता के दर्शनों के लिए नयना देवी जा रहे थे कि अचानक बस कोहनी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन गनीमत रहेगी एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि बस में 50 के करीब श्रद्धालु सवार थे।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।