March 29, 2023 |

Breaking News

Bollywoodदिल्ली

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन, फिल्म जगत में छाया सन्नाटा…!!!

मुंबई/दिल्ली, 09 मार्च (DHN24×7) : 9 मार्च की सुबह इतनी काली होगी किसी ने नहीं सोचा था. क्योंकि इस दिन बॉलीवुड ने अपने दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक को हमेशा के लिए खो दिया है. सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की मौत की खबर मिलते ही फिल्म जगत में सन्नाटा छाया हुआ है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है। 

एक दिन पहले खेली होली, सोशल मीडिया पर थे एक्टिव :

सबसे शॉकिंग बात यह है कि मौत से एक दिन पहले सतीश कौशिक सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे. 7 मार्च को उन्होंने मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर होली पार्टी अटेंड की थी. यहां सतीश कौशिक ने अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था. उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें 8 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की थीं. सतीश कौशिक के होली सेलिब्रेशन में जावेद अख्तर, ऋचा चड्ढा, महिमा चौधरी और अली फजल दिखाई दिए थे. उन्होंने दोपहर तक पार्टी में खूब एन्जॉय किया और फिर उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। वही बता दें कि सतीश कौशिक का दिल्ली के दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव मुंबई लाया जाएगा। 

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close