नाचन विस के अप्पर बैहली में ब्रह्मदास चौहान ने विघ्नहर्ता गणपति के समक्ष नवाया शीश…

मंडी/नाचन, 1 सितंबर : मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र नाचन की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली में मां कोयला गणपति उत्सव कमेटी गांव हरवाणी द्वारा गणेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ब्रह्मदास चौहान का पंडाल में पहुंचने पर कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यों,स्थानीय जनता, नौजवान युवाओं तथा महिला मंडलों की महिलाओं ने भव्य स्वागत किया गया। कमेटी की प्रधान चित्रा देवी और पुजारी रतनलाल तथा श्रवण कुमार ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।

इस मौके पर ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे सामाजिक और धार्मिक आयोजन समाज को एकसूत्र में पिरोने के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवाने और शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर नाचन जनकल्याण सेवा समिति के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभाई गई है। अप्पर बैहली में मां कोयला गणपति उत्सव कमेटी गांव हरवाणी द्वारा गणेश उत्सव कार्यक्रम में सम्मलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ब्रह्मदास चौहान ने समस्त कमेटी, युवक और महिला मंडलों का आभार व्यक्त किया है। मां कोयला गणपत्ति उत्सव कमेटी हरवाणी की प्रधान चित्रादेवी, उप प्रधान नारदू देवी, सचिव हंसा देवी,कोषाअध्यक्ष कौशल्या देवी,रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार,मीरा देवी सुविधा देवी, मनोरमा देवी,नीलम देवी,गंगा देवी विमला देवी,मंजू देवी,सपना, हेमलता,रजनी देवी और सरोज सहित अन्य मौजूद रहे।
