क्राइमदुर्घटनासिरमौरहिमाचल प्रदेश
हिमाचल : भरमौर में टूटा पुल, नाले में समाए 2 डंपर, 1 की दर्दनाक मौत, बचाव कार्य जारी….

भरमौर, 03 फरवरी (DHN24×7) : हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है ताजा मामले में जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के चोली स्थित एक पुल शुक्रवार शाम अचानक टूट गया. इस दौरान पुल से गुजर रहे दो डंपर चोली नाला में जा गिरे. जिनमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. जबकि एक घायल बताया जा रहा है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और राहत बचाव कार्य जारी है।

इस दौरान पुल से एक ऑल्टो कार भी जा रही थी जो हवा में लटक गई है. फिलहाल दो डंपर में कितने सवार थे, इसका पता लगाया जा रहा है। पुल के टूटने से होली घाटी का संपर्क भी शेष विश्व से पूरी तरह से कट गया है।
