प्रदेश में 6 सीपीएस बनाकर सुख्खू सरकार ने लोगों पर डाला अतिरिक्त बोझ : जयराम ठाकुर

पांवटा साहिब, 8 जनवरी : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि व्यवस्था परिवर्तन की बात करने वाली कांग्रेस का सही स्वरूप अब लोगों के सामने आ गया है। कांग्रेस सरकार ने एक साथ 6 सीपीएस बनाकर अतिरिक्त बोझ प्रदेश की गरीब जनता के ऊपर डाल दिया है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद हिमाचल में कांग्रेस ने आधी अधूरी कैबिनेट बनाई है। कांग्रेस व्यवस्था परिवर्तन के बड़े दावे करती है मगर एक साथ 6 सीपीएस बनाकर कांग्रेस ने इतिहास रचते हुए यह दिखा दिया है कि उनका असली स्वरूप क्या है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही तीन कैबिनेट स्तर के लोगों की तैनाती कांग्रेस द्वारा की गई जबकि पूर्व सरकार द्वारा कोई ऐसी फौज खड़ी नहीं की गई थी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व सरकार पर कर्ज लेने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस 3 हजार करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में है। सरकार ने हाल में विधानसभा सत्र के दौरान कर्ज की समय सीमा बढ़ाने के लिए भी सत्र में बिल लाया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन और सीपीएस की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश की सरकार ने पहला तोहफा प्रदेश में डीजल में वेट बढ़ाकर किया है। इसकी सीधी मार प्रदेश की आम जनता पर पड़ने वाली है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है और बदले की भावना के साथ काम कर रही है उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के 1 साल के निर्णय को निरस्त करना बेहद निंदनीय है और पहली मर्तबा देखने को मिला कि सरकार गठन के 10 दिन बाद ही प्रदेश की जनता को सड़कों पर विरोधस्वरूप उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यही हालात रहे तो आने वाले समय में और विरोध का सामना प्रदेश सरकार को करना पड़ेगा।