सोलन : कसौली में 200 मीटर खाई में गिरी कार, 3 लोगों को मिली दर्दनाक मौत…!!!

सोलन, 16 मार्च (DHN24×7) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों का दौर जारी है ताजा मामले में सोलन जिला कसौली में वीरवार सुबह करीब 4 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कसौली के जंगेषु में एक कार नंबर एचपी12H6577 अनियंत्रित हो कर करीब 200 मीटर खाई में गिर गई। जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना का पता चला तो उन्होंने घायलों को खाई से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने 3 लोगो को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।