दुर्घटनापुलिस विभागहमीरपुर
हमीरपुर : आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में सड़क पर पलटी कार, 2 घायल…!!!

हमीरपुर, 09 मार्च (DHN24×7-जसवीर कुमार) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में हमीरपुर जिला के भोटा में आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार में 2 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया गया है।