मंडी : कॉलेज परिसर के बाहर संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक से चिट्टा बरामद…!!!

मंडी/गोहर, 16 मार्च (DHN24×7-संजीव कुमार) : मंडी जिला के तहत गोहर पुलिस ने बासा कॉलेज परिसर के बाहर संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक से चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान सुंदरनगर के महादेव निवासी आयुष कुमार (23) पुत्र राजीव कुमार सुंदरनगर महादेव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर गोहर पुलिस की टीम थाना प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में गश्त पर मौजूद थी उसी दौरान बासा कॉलेज परिसर के बाहर घूम रहे युवक की संदेह के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके कब्जा से 8.93 ग्राम चीट्टा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।