सीएम जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू

मंडी/धर्मपुर, 08 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सीएम जयराम और केंद्रीय मंत्री समेत कैबिनेट मंत्री लगातार जनसभा कर सरकार की योजनाओं से जनता को रू-ब-रू करावा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मंडी जिला के धर्मपुर में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को गारंटी देने में लगी हुई है जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है.
सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में धीरे-धीरे सिमटती नजर आ रही है और कांग्रेस पार्टी लोगों को वादों के स्थान पर गारंटी देने पर उतर आई है. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के हर पांच वर्ष बाद बदल जाने के रिवाज को लेकर विपक्षी तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावों के चलते लोगों को बरगलाने का प्रयास कर जनता को गारंटी देने में लगी है, जबकि हाल हि में देश में हुए विभिन्न राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को मुंहकी खानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जिसकी अपनी गारंटी नहीं है वह जनता के बीच में गारंटी दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि जब पूरे देश में रिवाज बदल गया है तो निश्चित तौर पर हिमाचल में भी रिवाज बदलकर ही रहेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर मजाकिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस का तंबू तो पूरे देश में उखड़ गया है और वे हिमाचल में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 75 वर्षों के प्रगतिशील हिमाचल कार्यक्रम मना रही है, जिससे भी कांग्रेस को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का तंबू तो केंद्र से लेकर प्रदेश तक है, लेकिन कांग्रेस का देश व प्रदेश से सफाया जारी है.