नींद से जागे मुख्यमंत्री हर जगह दिखाई दे रही कांग्रेस, युवा सम्मेलन में बोले सोहन लाल ठाकुर….

इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार पर जुबानी हमला करते हुए हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। सोहनलाल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है और प्रदेश में कई बार पेपर लिक हुए और पेपर करवाने के नाम पर भाई भतीजावाद चलता रहा। अपने लोगों को पास करवाने के लिए एग्जामिनेशन हॉल में नकले करवाई गई और कई लोगों ने तो घर में बैठकर ही पेपर दिए। वही उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर किया जुबानी हमला :
पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर पर भी कसा तंज :
सबको देखा बार-बार हमको देखो एक बार। पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के बाद इस नारे को खूब भुना रहे हैं। इस बात को लेकर हिमाचल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुंदर नगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन्होंने सुंदरनगर का एक छ बार बतौर विधायक प्रतिनिधित्व किया है। अब उनके बेटे एक और बार मौका मांग कर सुंदरनगर की जनता को गुमराह करने की राजनीति करने पर उतर आए हैं। तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने वर्तमान के भाजपा विधायक राकेश जंवाल पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे विधायक साबित हो रहे हैं जो कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों के दोबारा उद्घाटन करके लोगों को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे है। लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को भांप चुकी है।
यह रहे उपस्थित :
इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निखिल ठाकुर, सुंदरनगर के अध्यक्ष हितेश शर्मा, मोहित ठाकुर अमित सैनी, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार शर्मा, गीता पठानिया व विनीत ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।