March 23, 2023 |

Breaking News

मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

होमवर्क करके ही मीडिया का सामना करे कांग्रेस प्रवक्ता : रणवीर सिंह

मंडी, 10 सितंबर : कांग्रेस प्रवक्ताओं द्धारा मीडिया में लगाए गए झूठे आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी अध्यक्ष रणवीर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं की फौज मीडिया का सामना कुछ होमवर्क करके करे ताकि उन्हें अपने झूठ पर इधर उधर देखना ना पड़े। उन्होंने कहा कि लगभग छः दशकों से अधिक सत्तासीन रही कांग्रेस पार्टी अब गोबर की राजनीति तक पहुंच गई इससे बड़ा कोई उदाहरण कांग्रेस पार्टी के पतन का नहीं हो सकता। कांग्रेस पार्टी परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण आज जनता को झूठी गारंटी देने तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गारंटी में नहीं धरातल पर कार्य करने में विश्वास करते हैं। मंडी में प्रदेश का दूसरा विश्व विद्यालय, शिवधाम जैसे महत्वपूर्ण कार्य जो आज से कई दशक पहले होने चाहिए थे परन्तु कांग्रेस के लिए ये महत्वपूर्ण नहीं थे परंतु वर्तमान सरकार ने इन्हे धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में एक परिवार के लालन पोषण तक सीमित हो गई है और उसके भरण पोषण के लिए भ्रष्टाचार की दल दल में लगातार गिर कर जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार पूर्व कांग्रेस सरकारों के लिए उदाहरण है। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के उत्थान  के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को बडे़ अंतर से जीत कर भारतीय जनता पार्टी पुनः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close