March 29, 2023 |

Breaking News

ऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीमनालीसिरमौरसोलनस्वास्थ्य विभागहमीरपुरहिमाचल प्रदेश

प्रदेश में कोरोना की कमबैक, एक मरीज की मौत, 19 नए मामले आए सामने,प्रदेश में 60 संक्रमित…!!!

शिमला,(ब्यूरो) 13 मार्च : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर जानलेवा हो गया है। राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आईजीएमसी में 75 वर्षीय व्यक्ति की निमोनिया के बाद अचानक अटैक हुआ जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर खराब होते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 60 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 2 मरीजों का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 19  नए कोरोना संक्रमित आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जहां जनवरी माह में हिमाचल कोरोना फ्री हो गया था वही अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण प्रदेश में सक्रिय हो गया है। कोरोना के सक्रिय होने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण से अब तक 4193 मरीजों की मौत हो चुकी है। 60 मरीज पूरे प्रदेश में सक्रिय है। कोरोना से सबसे अधिक कांगड़ा में 1266 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि शिमला में अब तक 789 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।

काेरोना से कैसे करें बचाव

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर साबुन और पानी से हाथ साफ करें और छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें। सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किए गए टिशू को फेंक दें। बिना हाथ धोए, अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छूएं। इसके अलावा जो बीमार हैं उनके संपर्क में आने की कोशिश न करें। कोरोना का संक्रमण होने पर मरीज में बुखार, सूखी खांसी, एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी,सिरदर्द,खांसी, मांसपेशियों में दर्द और बुखार और थकान के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

स्वास्थ्य विभाग में उप निदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सक्रिय गया है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि लोग सावधानी बरतें और लक्षण होने पर अस्पताल मे जांच अवश्य करवाएं।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close