मंडी : महिला के मकान से भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद…!!!

मंडी/गोहर, 28 मार्च (DHN24×7- संजीव कुमार) : मंडी जिला की गोहर पुलिस की टीम ने परवाड़ा के नजदीक एक मकान से महिला के कब्जे से देसी शराब संतरा व अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की परवाड़ा स्कूल के नजदीक एक मकान में गंगा देवी पत्नी स्व लालमन गांव परवाड़ा, तहसील चच्योट जिला मंडी शराब बेचने का कार्य करती है जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 85 बोतल देशी शराब मार्का संतरा व 8 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद की गईं। जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।