आजाद भारत में पहली बार खाद्य वस्तुओं पर GST के रूप में लगा टैक्स: महेंद्र राणा

मंडी/बालीचौकी, 5 सितंबर: माकपा लोकल कमेटी बालीचौकी की बैठक कामरेड प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को बालीचौकी में संपन्न हुई। बैठक में माकपा जिला सचिवालय सदस्य महेंद्र राणा उपस्थित रहे। बैठक में स्थानीय मुद्दों, देश तथा प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई,बेरोजगारी और भूखमरी के खिलाफ प्रचार अभियान को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। जानकारी देते हुए माकपा क्षेत्रीय कमेटी बालीचौकी महेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में लगातार मंहगाई बढ़ रही है। आजाद भारत में पहली बार खाद्य वस्तुओं में जीएसटी के रूप में टैक्स लगाया गया है। इसकी वजह से खाने पीने की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर माकपा पूरे क्षेत्र में अभियान चलाएगी और 30 सितंबर को बालीचौकी में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जहां एक ओर मंहगाई लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी भी दिन-रात बढ़ रही है। क्षेत्र की लगातार अनदेखी की जा रही है। आज तक क्षेत्र में अभी भी कई सड़कें बंद पड़ी है जिसमें मुख्य रुप से थलौट पंजाई वाया काऊ व थाची लीटर डीडर बस सेवा लगातार बंद पड़ी है। महेंद्र राणा ने कहा कि किसानों की अनदेखी की जा रही है। बागवान और किसानों की अनदेखी के चलते वागवानों की कमर तोड़ दी गई है।