April 1, 2023 |

Breaking News

क्राइमदुर्घटनामंडीहिमाचल प्रदेश

बहू और पोते ने की 74 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट, बहू ने भी बुजुर्ग ससुर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप……

मंडी, 28 सितंबर : मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू में बहू और पोते के खिलाफ 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने मारपीट का आरोप लगाया है वहीं बुजुर्ग की बहू ने महिला थाना में ससुर पर भी छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 74 वर्षीय हीरा सिंह सैनी निवासी गांव व डाकघर ढाबन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके पोते रॉबिन सैनी व उसकी माता सारिका सैनी ने उसके साथ मारपीट की जिसके कारण उसे चोटें आई है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 341, 323, 504, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। वही मारपीट के उपरांत सारिका सैनी ने भी महिला पुलिस थाना मंडी में ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में सारिका सैनी निवासी गांव ढाबन ने कहा की हीरा सिंह सैनी सुपुत्र निक्का राम निवासी गांव ढाबण ने बुरी नीयत से बाजू से पकड़ कर उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट की। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

74 वर्षीय बुजुर्ग ने एसपी मंडी को शिकायत सौंप की निष्पक्ष जांच की मांग :

वही इसी मामले को लेकर हीरा सिंह सैनी ने बुधवार को एसपी मंडी को शिकायत पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हीरा सिंह सैनी ने शिकायत में बताया कि उसकी बहु ने उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई है और यह आरोप बेबुनियाद है। उसे बेवजह झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उसकी बहू पहले भी उसे और उसके परिवार को इस तरह की धमकी देकर झूठे केस में फंसाने की बात कर चुकी है. और सुबह-शाम उसकी बहू सारिका उसके साथ गली गलौच करने के साथ ही और जान से मारने की धमकी भी देती है। इस कारण उसकी जान को भी खतरा है। इसके साथ ही हीरा सिंह सैनी ने अपने बेटे राजकुमार के खिलाफ भी एसपी मंडी को शिकायत दी है शिकायत में कहा गया है कि उसका बेटा पुलिस विभाग सुंदरनगर में कार्यरत है और वह सुबह-शाम रोजाना घर में होता है उसकी भी जांच की जाए। इसके साथ ही कहा कि उसकी बहू की बहन भी पिछले 2 वर्षों से उसी घर में रहती है. और वह भी इन्हें मेरे खिलाफ उकसाती है। वही उन्होंने मांग की है की रोबिन, राजकुमार, सारिका व मधु के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close