सुंदरनगर : BSL जलाशय से बरामद हुआ 28 वर्षीय युवक का शव, कंट्रोल गेट से मिली थी लावारिस कार…!!!

मंडी/सुंदरनगर, 16 मार्च (DHN24×7) : मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक 28 वर्षीय युवक का शव बीएसएल परियोजना के जलाशय से बरामद किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार दलीप कुमार (28) पुत्र कृष्ण चंद गांव अंबेडकर नगर डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी बुधवार शाम को घर से लापता हो गया था। इसके उपरांत मृतक की कार लावारिस हालत में कंट्रोल गेट पर परिजनों को मिली। इस पर परिजनों ने युवक द्वारा झील में झलांग लगाने के शक के कारण पूरा दिन बीबीएमबी नहर और जलाशय के पास तलाश की गई। वहीं देर शाम गुरुवार को बीबीएमबी जलाशय के शीशमहल समीप एक शव को पानी में तैरता हुआ देखा गया। इस पर शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी सिक्योरिटी के जवानों द्वारा घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर में दी गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों,युवक के परिजनों और बीबीएमबी सिक्योरिटी जवानों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि गुरुवार देर शाम बीबीएमबी जलाशय स्थित शीशमहल में पानी में तैरते हुए एक शव की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर में प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को जलाशय से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर के डेड हाउस में रखा गया है। दिनेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।