करसोग में चील के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस…..

करसोग/सुंदरनगर, 08 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के उपमंडल करसोग में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करसोग पुलिस पुलिस थाना अंतर्गत सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत गलयोग – सीणी के केलोधार में एक युवक का शव चील के पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 27 वर्षीय खेम राज पुत्र नरोत्तम गांव घडोई तहसील निहरी के रूप में हुई है। अभी खेम राज के गलयोग सिणी आने के कारणों का पता नहीं चल पाया है साथ ही युवक ने फंदा क्यों लगाया इसकी भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। इसके बाद अगर परिवार की तरफ से किसी तरह की कोई आशंका जताई जाती है तो मामले में उसी के मुताबिक जांच की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया की एक युवक का शव पेड़ के साथ मृत अवस्था में लटका हुआ बरामद हुआ है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।