June 10, 2023 |

Breaking News

Previous
Next
क्राइमदुर्घटनामंडीहिमाचल प्रदेश

सुंदरनगर शहर में चाकू से व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला……

मंडी/सुंदरनगर, (DHN24×7 ब्यूरो) : मंडी के सुंदरनगर में अपराधियों के हौंसले इस कद्र बुलंद हैं कि सरेआम चाकू से जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। ताजा मामले में कुछ इसी तरह का हमला सुंदरनगर शहर में एक व्यक्ति पर किया गया है. यही नहीं हमला करने के उपरांत भी आरोपी व्यक्ति को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है। यह तो गनीमत रही कि एक अन्य व्यक्ति ने बीच बचाव कर दिया अन्यथा इस हमले से पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती थी। वही चाकू से किया गया वार हालांकि कंधे पर लगा जिससे पीड़ित लहूलुहान हो गया। वहीं पुलिस ने भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में 36 वर्षीय दीपक निवासी बनायक डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर ने बताया कि वह डेंटल कालेज के समीप कार वाशिंग का कार्य करता है। शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे डेंटल कालेज के पास पहले से इसकी पहचान वाला रवि कुमार उर्फ घनश्याम निवासी सरयून डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर हाथ में सब्जी काटने वाला बड़ा छुरा लेकर आया और अचानक इसकी गर्दन पर वार कर दिया इसी दौरान राकेश कुमार ने पीड़ित का बचाव करते हुए आरोपी को धक्का मारा और उसकी बाजू को पकड़ कर पीछे की ओर खींचा। बीच बचाव में गर्दन पर किया गया वार शिकायतकर्ता के कंधे पर जा लगा जिससे वह लहूलुहान हो गया। दीपक ने पुलिस को बताया कि इस दौरान भी आरोपी रवि कुमार इसे जान से मारने की धमकियां देता रहा। उसने बताया कि यदि राकेश ऐन मौके पर न आता और रवि को न पकड़ता तो चाकू के हमले से उसकी जान तक जा सकती थी। वहीं पुलिस ने धारा 307, 324, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close