April 1, 2023 |

Breaking News

कुल्लूदुर्घटना

HIMACHAL : कुल्लू जिला के चनाईगाड गांव में बादल फटने से लोगों के घरों में घुसा मलबा, लोगों ने भागकर बचाई जान….

कुल्लू : कुल्लू जिला के निरमण्ड खंड की बागा सराहन पंचायत के तहत आने वाले चनाईगाड गांव में पहाड़ी में बादल फटने से बाढ़ आ गई। अचानक आई इस बाढ़ से आधा दर्जन मकानों में मलबा आ गया। बाढ़ आने से सुबह करीब 5 बजे लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई और सुरक्षित स्थान पर चले गए। इस दौरान करीब 26 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया, इसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं ।

पंचायत प्रधान बागा सराहन प्रेम ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे बादल फ़टने से बाढ़ आ गई. लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका था। उन्होंने बताया कि यहां इस गांव में 5 परिवारों के करीब 26 सदस्य रहते हैं । उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक तौर पर सराय भवन दोहरानाला में परिवारों के रहने व खाने पीने की व्यस्था की गई है। वहीं,प्रशासन की ओर से एसडीएम निरमण्ड, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग मौके के लिए रवाना किए गए हैं वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि मॉनसून अपना कहर लगातार बरपा रहा है। ध्यान पूर्वक सफर करें।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close