धर्मशाला को मिली आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी, 17 और 19 मई को होगा मुकाबला…

हिमाचल/धर्मशाला, 18 फरवरी (सौरभ) : खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर आईपीएल (IPL) का रोमांच लौटने वाला है। आईपीएल के आगामी सीजन में यहां दो मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक 31 मार्च से आईपीएल के मैच शुरू होंगे। इसमें पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के जारी किए गए शेड्यूल में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम को आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी मिली है। 17 मई को धर्मशाला में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स, 19 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल के बीच मैच खेला जाएगा। 2013 के बाद यहां आईपीएल मैच होने जा रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों में इस खबर के बाद काफी रोमांच पैदा हो गया है। आईपीएल 2023 के सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। हर टीम एक दूसरे के साथ 7 बार खेलेगी।