जंजैहली में वाइल्डलाइफ कार्यालय और 17 पदों को भरने के लिए अधिसूचना हुई जारी…!!!

शिमला, 22 सितंबर: प्रदेश सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में डीएफओ(वन्य जीव) खोलने की घोषणा को पूरा कर दिया गया है। इसके साथ जंजैहली में खुले नए वन मंडल (वन्यजीव) में विभिन्न श्रेणियों के 17 पदों को भी भरने को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें डीएफओ सहित कुल 17 पद शामिल हैं। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने 13 जून को टूरिज्म फेस्टिवल के समापन समारोह में ढीम कटारू पंचायत के चौलथाच में सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में डीएफओ कार्यालय की घोषणा की थी। इसके बाद अब घोषणा की अधिसूचना भी जारी कर दी है। प्रदेश सरकार ने जंजैहली (वाइल्डलाइफ) कार्यालय के अधीन जिला मंडी के एक मात्र चिड़ियाघर रिवालसर आरओ बरोट का 13227, वाइल्डलाइफ रेंज सुंदरनगर का 3418 और वाइल्डलाइफ रेंज कार्यालय सनारली का 3065 हैक्टेयर भूमि इसी कार्यालय के अधीन होगी।