March 31, 2023 |

Breaking News

मंडीहिमाचल प्रदेश

बिजली बोर्ड में 7500 पद खाली, कर्मचारी तनाव में कर रहे कार्य : प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा

मंडी/सुंदरनगर, 16 सितंबर :  हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्टिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन सुंदरनगर जोन का सम्मेलन शुक्रवार को सुंदरनगर में आयोजित किया गया जिसमें यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा मैं मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। और कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं पर गहरा रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने कहा कि आज बिजली बोर्ड बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है एक ओर जहां बोर्ड़ की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ रही है तो वही दूसरी ओर बोर्ड में विभिन्न श्रेणी के लगभग 7500 पदों के खाली रहने से कर्मचारियों को भारी तनाब में कार्य करना पड़ रहा है। इससे फील्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों की दुर्घटनाओं की दर बढ़ी है वही विद्युत उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाएं भी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा की बिजली बोर्ड में सहायक लाइनमैन के लगभग 3500 पद, लिपिक के 1600 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट के 400 तथा अन्य श्रेणियों में भी सैंकड़ों पद खाली चल रहे है। प्रदेशाध्यक्ष ने बोर्ड प्रबंधन और प्रदेश सरकार से मांग की है कि सहायक लाइनमैन व सब स्टेशन अटेंडेंट के खाली चल रहे पदों की तुरंत टीमेट व हेल्पर में से भरा जाए और इसके परिणामस्वरूप खाली होंने वाले टीमेट व हेल्पर के 4000 से अधिक पदों के लिए अभी से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कर्मचारियों की संबोधित करते हुए बिजली बोर्ड की बिगड़ती वितिय हालात पर चिंता जताई और इसके लिए बोर्ड प्रवन्धन वर्ग तथा सरकार की नीतियों को दोषी ठहराया। उन्होंने बोर्ड प्रबधन पर स्मार्ट मीटर के नाम पर फजूल खर्ची का आरोप लगाया वहीं राज्य सरकार द्वारा केंद्र की उदय योजना को प्रावधानों के अनुरूप लागू न करने से बिजली बोर्ड पर 2890 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है जो एक चिंतनीय विषय है। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों में जगमेल ठाकुर, मुनी लाल ठाकुर, झाबा राम शर्मा, दौलत राणा, नितीश भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, कनव राणा, रमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close