मंडीहिमाचल प्रदेश
14 सितंबर को सुंदरनगर के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति…..

सुंदरनगर, 13 सितंबर : सुंदरनगर उपमंडल के भोजपुर व चररोखड़ी अनुभाग में लाइनों की मुरम्मत व पेड़ों की कांट छांट के लिए विद्युत आपूर्ति 14 सितंबर को बंद रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता राजन गौड़ ने बताया कि 14 सितंबर को भोजपुर व चररोखड़ी अनुभाग में लाइनों की मुरम्मत व पेड़ों की कांट छांट के लिए नलवाड़ खड्ड, पंप हाऊस, बौहट, मलोह, नालनी, बाड़ी कुलवाड़ा, सलाबकोट, महामाया मंदिर, एसडीएम कार्यालय, सिविल अस्पताल, पुंघ, पुंघरू, नाल, बानगलु, चुरढ़ और भोजपुर बाजार में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
