
मंडी, 03 मार्च : मंडी जनपद के बड़ा देव कमरूनाग के मूल स्थान कमरूनाग मंदिर परिसर में एक बार फिर असमाजिक तत्वों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने का एक मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा देव कमरूनाग की पवित्र झील में अस्थाई पुल का निर्माण किया गया है। इससे इनके द्वारा कोई अपराधिक गतिविधि को अंजाम दिए जाने की कोशिश की जाने की आशंका जताई जा रही है। श्रधालुओं ने देव कमरूनाग मंदिर परिसर और पवित्र झील में बार-बार इस प्रकार की घटनाएं होने पर मंडी जिला और पुलिस प्रशासन को कोई सख्त निर्णय अतिशीघ्र मांग की गई है। बता दें कि देव कमरूनाग परिसर में पहले भी पवित्र झील में चोरी करने को लेकर कई वारदातें सामने आई हैं। इस पवित्र झील में अरबों का खजाना मौजूद है।