June 8, 2023 |

Breaking News

मंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

नाचन को करोड़ों की सौगाते देने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार….

मंडी/बग्गी, 06 सितंबर : नाचन विधानसभा क्षेत्र के हटगढ़ को आईटीआई और चौक को सीएचसी मिलने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित नाचन विधायक विनोद कुमार का आभार व्यक्त किया। देर शाम जल शक्ति विश्राम गृह बग्गी में आयोजित नाचन मंडल की बैठक में विधायक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री की जनसभा मे उमड़ी भीड़ का श्रेय नाचन के हर एक कार्यकर्ता को दिया है। उन्होंने कहा कि जनसभा मे उम्मीद से ज्यादा लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की इसके लिए वें नाचन की जनता का हमेशा ऋणी रहेंगे। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि उन्हें पिछले साढ़े 9 वर्ष से नाचन के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने दिन रात नाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा उनकी समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया है। जिसका परिणाम मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन की जनता को 18 सौगाते दी है। जिससे नाचन क्षेत्र का हर इलाका जुड़ा है। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि बग्गी क्षेत्र में 45 मेगावाट प्रोजेक्ट बनने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। वहीं नहर किनारे बनी सड़क की खस्ताहाल सड़क के प्रशन का जबाब देते हुए विधायक विनोद कुमार ने कहा कि इस सड़क का कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया करके लोगों को आ रही समस्या को दूर किया जाएगा।

इस मौके नाचन मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कसर नही छोड़ी है। तो उनका भी दायित्व बनता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हम भी कोई कसर न छोड़े। सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि 2017 के चुनावों में जिस तरीके से बढ़त मिली थी उस रिकार्ड तोड़ जीत को कायम रखते उससे अत्यधिक आंकड़ा पार किया जाए। उन्होंने कहा कि आईटीआई मिलने से स्थानीय युवाओं को पढ़ाई के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नही जाना पड़ेगा। उन्हें घर द्वार पर अच्छी शिक्षा उपलब्ध होगी। चौक पंचायत के प्रधान नरेन्द्र भंडारी ने चौक पीएचसी को सीएचसी का दर्जा बढाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक विनोद कुमार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्षा अंजू चौहान ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नाचन प्रभारी जय भगवान, महामंत्री मुकेश चंदेल, नरेंद्र भंडारी, जितेंद्र गोस्वामी व  बालक राम कौशल सहित दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close