पालमपुर की तर्ज पर सुंदरनगर में बनेगा आंखों का स्पेशल अस्पताल, कैबिनेट ने दी मंजूरी…..

सुंदरनगर, 14 अगस्त : रोटरी क्लब सुंदरनगर के ड्रीम प्रोजेक्ट को शीघ्र ही पंख लगने वाले है। लम्बे समय से आधुनिक आई अस्पताल के लिए रोटेरियन की चली आ रही भूमि की प्रमुख मांग को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी हिमाचल प्रदेश टेनेंसी एंड लैंड रिफॉर्म एक्ट 1972 की धारा 118 के तहत प्रदान की गई है। जिसके तहत 34 लाख रुपए लीज मनी पर सवा बीघा भूमि नगरपरिषद क्षेत्र में उपलब्ध होगी जिस पर अंबा प्रसाद रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट विख्यात पालमपुर रोटरी अस्पताल की तर्ज पर आधुनिक आई अस्पताल का सुंदरनगर में निर्माण व संचालन करेगा। इस बाबत प्रधान सचिव (रेवन्यू) द्वारा उपायुक्त मंडी, ट्रस्ट चेयरमैन बीबी कौशल व सबंधित विभागों को आगामी कार्यवाही के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए है।

यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के प्रधान राम पाल गुप्ता, सचिव गौरव सरोच्या ने बताया कि अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए समाजसेवी एनआरआई इजनीयर अंबा प्रसाद द्वारा तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए के योगदान के अलावा तमाम जरूरी सहायता प्रदान करने की स्वैच्छिक मजूरी पहले ही दी जा चुकी है। वही रोटरी गवर्नर 3070 डॉ. दुष्यंत चौधरी व रोटरी इंटरनेशनल द्वारा भी मशीनरी, उपकरणों से व यथासंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने भूमि उपलब्ध करवाए जाने के लिए रोटरी क्लब सुंदरनगर की और से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक राकेश जंवाल, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा सहित सभी उन लोगो का आभार जताया है जिन्होंने इस कार्य में अपना अहम सहयोग प्रदान किया है।

उधर, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा बताया रोटरी क्लब सुंदरनगर के पदाधिकारीयों के साथ इस को लेकर एक बैठक भी की गई है जिसको लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
