घर पर नाबालिगा को अकेली पाकर आरोपी ने पीड़िता को बनाया हवस का शिकार , मामला दर्ज…!!!

सिरमौर, 16 फरवरी (DHN24×7) : सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि बुधवार को वह अस्पताल गई हुई थी। इस दौरान बेटी घर पर अकेली थी। दिन के समय जब बेटी खेतों में घास लेने के लिए गई तो गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मां जब वापस घर लौटी तो बेटी ने सारी बात मां को बता दी। इसके बाद मां ने पुलिस थाना रेणुका जी में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है।