बेरोजगार अभ्यर्थियों का पैदल मार्च पहुंचा शिमला, चयन आयोग को बहाल करने की मांग…!!!

शिमला, 18 मार्च (DHN24×7) : 15 मार्च को हमीरपुर से शुरू हुआ बेरोजगार अभ्यर्थियों का पैदल मार्च शनिवार को शिमला पहुंचा। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करेंगे। बेरोजगार अभ्यर्थियों ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) की बहाली की मांग की है। जल्द से जल्द पुरानी भर्तियां बहाल करने के साथ विज्ञापित भर्ती परीक्षा करवाने की मांग भी उठाई है। बेरोजगार अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश के युवा कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) की बहाली की मांग कर रहे हैं। इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 सहित के अभ्यर्थी ही नहीं बल्कि अन्य बेरोजगार युवा भी शामिल हैं। भर्ती कैलेंडर जारी किया जाए, जिससे की अभ्यर्थियों को परीक्षा के बारे जानकारी मिल सके। हिमाचल लोक सेवा आयोग को अगर भर्तियां शिफ्ट की गईं तो काफी समय लग सकता है। ऐसे में 15 दिन के अंदर हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग को बहाल किया जाए। इस दौरान कुछ युवाओं ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार जल्द ही चयन आयोग को बहाल नहीं करती तो वह आने वाले समय में कांग्रेस को किसी भी सूरत में वोट नहीं करेंगे