भाजपा में जाने की अटकलों पर बोले पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, कही यह बात…..

शिमला/धर्मशाला 28 सितंबर : वीरभद्र सरकार कांग्रेस के पूर्व मंत्री और धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा का कहना है की वह कांग्रेस छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा जो अफवाह फैलाई जा रही है जो सरासर झूठी है। बता दे की कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष महाजन ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा और उसके उपरांत सोशल मीडिया पर सुधीर शर्मा की भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। Daily Himachal News (DHN24×7) मे पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया की वह कांग्रेस छोड़ कही नहीं जा रहे। उन्होंने पिछले लंबे समय से कांग्रेस के लिए कार्य किया है और आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहेंगे। जो भी अब भाई सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं वह सरासर गलत और बेबुनियाद है। वही बता दे कि हिमाचल प्रदेश में कभी भी विधानसभा चुनावों का बिगुल बज सकता है और कभी भी आचार संहिता लग सकती है लेकिन उससे पहले कांग्रेस-भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं का इधर-उधर जाना जारी है।