करंट लगने से 4 बैलों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

मंडी/सुंदरनगर,17 सितंबर: मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर के तहत कंट्रोल गेट के समीप करंट लगने से 4 बैलों की दर्दनाक मौत हो गई है। मामले में विद्युत विभाग और प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना की जांच अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात नगर परिषद सुंदरनगर के कंट्रोल गेट-घांघल सड़क मार्ग पर किसी वाहन की टक्कर से फोन की तारें स्ट्रीट लाइट की तारों पर गिरने के कारण नीचे से गुजर रहे चार बैल उसकी चपेट में आ गए। इस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला देर रात 12 बजे पेश आया है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर बिजली विभाग और पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम को सूचित किया गया तो वही बिजली विभाग व पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। मौके पर प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सभी बैलों की मौत करंट लगने के कारण हुई है।उधर, शनिवार को उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि करंट लगने के कारण चार बैल चपेट में आए हैं जिनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सहयोग से सभी मृत वालों को दबाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।