दिल्लीमंडीहिमाचल प्रदेश
CRC सुंदरनगर में मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती, गांधी व शास्त्री जी के दिखाए गए रास्तों पर चलने का लिया संकल्प….

मंडी/सुंदरनगर, 02 अक्टूबर : मंडी जिला के सुंदरनगर में स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC) में रविवार को गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ. शत्रुघन सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादाई संस्मरण सुनाए और उनके दिखाए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। संस्थान के प्रभारी अधिकारी डा. शत्रुघन सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी संदीप त्रिवेदी सहित संस्थान के समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।