भावुक होकर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने PCC उपाध्यक्ष पद से किया इस्तीफे का ऐलान…..

बिलासपुर, 16 सितंबर (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को एक बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार को बिलासपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा की वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं वहीं उन्होंने कहा है कि वह वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के हर कार्य में मौजूद रहेंगे. उन्होंने हाईकमान से यह भी मांग उठाई है कि अगर उनकी जगह पर कांग्रेस कमेटी हाईकमान को कोई अन्य नेता नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से नजर आता है तो उस को टिकट दिया जाए। उन्होंने चुनाव ना लड़ने को लेकर भी हाईकमान से सिफारिश की है रामलाल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हर तीसरा व्यक्ति सीएम के पद की दौड़ के लिए भाग रहा है लेकिन वह उस दौड़ में नहीं है उन्होंने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह सीएम की दौड़ में बिल्कुल भी नहीं है और ना ही कभी वह ऐसा सोच सकते हैं उन्होंने कहा है कि वह हमेशा ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार कार्य करते आ रहे हैं। और उन्होंने हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए एक सच्चे सिपाही के रूप में कार्य किया है।