कांगड़ा : सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में रही नाकाम : अजय महाजन

1 min read

नूरपुर, 30 जुलाई (भूषण शर्मा)

हर बर्ष दो करोड़ नौकरियों का झांसा देकर सत्ता में आई डबल ईंजन की सरकार के कार्यकाल मे प्रदेश में आठ लाख युवाओं की फौज रोजगार के लिए भटक रही है। सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। य़ह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान खन्नी उपरली पंचायत में मीडिया से बातचीत के दौरान करते हुए कही. उन्होंने कहां की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने तय कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य में पाँच लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा योजना के अंतर्गत देश प्रदेश के श्रमिक वर्ग को सौ दिन का रोजगार देकर एक नई शुरुआत की थी जिससे ग्रामीण लोग घर द्वार पर रोजगार पाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे और पंचायतों में अथाह विकास भी हुआ था लेकिन भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में उक्त योजना के प्रति उदासीन रवैय्या रखते हुए न केवल पंचायतों के विकास की गति अवरुद्ध कर दी बल्कि लोगों को मिलने वाले रोजगार से भी वंचित कर दिया।

महाजन ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने साफ़ कर दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पैंशन को पुनः बहाल किया जाएगा। महाजन ने नूरपुर के विकास पर चुटकी लेते हुए कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा क्षेत्र में विकास के बड़े बड़े दावे मात्र आँकड़ों का मकड़जाल है धरातल पर विकास दिखाई ही नहीं दे रहा है. क्षेत्र के किसान की फसलों पर बीमारियों और कीटों ने जोरदार हमला कर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है लेकिन इसके बचाव के उचित प्रबन्ध नहीं किए जा रहे हैं. महाजन ने कहा कि बदूही और खनी में बड़े बड़े उद्योग लाकर युवाओं को रोजगार देने का बहुत प्रचार किया गया था लेकिन वो सब घोषणाएँ महज हवाई फायर सिद्ध हुई। महाजन ने कहा कि किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने वाले चैक डैम बरसात की एक बारिश भी नहीं झेल पाए. महाजन ने कहा कि चुनावों के मुहाने पर खड़े अब नूरपुर में बड़ी बड़ी घोषणाएँ कर एक बार फिर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वन मंत्री पौने पाँच साल में इनको अमलीजामा क्यों नहीं पहनाया गया। महाजन ने कहा कि जनता सब कुछ जान चुकी है भाजपा की पूरे प्रदेश में चूलें हिल चुकी हैं कांग्रेस पूरे दमखम से सत्ता में आएगी और नूरपुर में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!