
मंडी/सोलन, 20 नवंबर : जेपी यूनिवर्सिटी सोलन में हिमाचल गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। सिंगिंग में बंसी बॉबी विजेता और हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध डांस अकादमी फीट ऑफ फायर के स्टूडेंट स्पंदन डांसिंग में विजेता रहे। हिमाचल गॉट टैलेंट के पिछले सात महीनों से हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में ऑडिशन लिए गए थे जिसमे बेहतर कलाकारों ने प्रस्तुति दी और फाइनल राउंड के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया था। जिसमें सिंगिंग में बंसी बॉबी विजेता और हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध डांस अकादमी फीट ऑफ फायर के स्टूडेंट स्पंदन डांसिंग में विजेता रहे। इसके साथ ही गॉट टैलेंट में हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध हस्तियां अमित भाटिया, एसी भारद्वाज, विकी राज्ता, हिमाचली मुंडा डोला राम और मुंबई से बॉलीवुड सिंगर अलमगीर खान मौजूद रहे। डांसिंग के जजमेंट पैनल में गौरव घावरी चंडीगढ़ प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, सिंगिंग की जजमेंट में आलमगीर खान बॉलीवुड प्रसिद्ध सिंगर, मॉडलिंग जजमेंट में शिवा अरोड़ा और साहिल रहे।
जबकि स्पेशल गेस्ट में सनी चौहान विक्रम मेहता, हर्ष कवर, योगी शरीक जैक, संजय ठाकुर रहे। वही इस मौके पर आयोजक नरेश कोंडल ने हिमाचल प्रदेश के कलाकारों को बधाई दी। इस दौरान हिमाचल गॉट टैलेंट का खिताब एनी (सिंगर) और जूनियर में निधि डोगरा (योगा) को दिया गया।