
दिल्ली/हरियाणा, 26 नवंबर (DHN24×7 ब्यूरो) : हरियाणा के जींद-रोहतक रोड पर जुलाना के नजदीक शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया. हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही बस में सवार करीब 2 दर्जन से अधिक सवारीयां घायल बताई जा रही है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जान का उपचार जारी है। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से अलग-अलग किया गया. वहीं हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।