किलिंग में दिव्यांग परिवार के मकान को बारिश से भारी नुकसान, प्रशासन और सरकार जल्द करें मदद : ब्रह्मदास चौहान

1 min read

मंडी/गोहर, 24 अगस्त : मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत किलिंग में एक दिव्यांग परिवार के मकान का बारिश में नुकसान होने से यह परिवार किसी तरह जीवन यापन कर रहा है। इस दिव्यांग परिवार में दुर्गा दास और उनकी धर्मपत्नी विद्या देवी शारीरिक रूप से दिव्यांग है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कहर और भूस्खलन से इस दिव्यांग परिवार की गौशाला, रसोई और मकान चपेट में आ गया है। जिससे वर्तमान में यह परिवार अपना सिर छुपाने के लिए खुले आसमान के नीचे जिंदगी व्यतीत करने को मजबूर हैं। भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए मकान और रसोई में ही वैकल्पिक व्यवस्था करके जैसे तैसे अपना जीवन जान जोखिम में डालकर व्यतीत करने को मजबूर है। भले ही सरकार की ओर से राजस्व विभाग के पटवारी ने दौरा कर के नुकसान का आकलन तैयार करके रिपोर्ट सरकार को भेज दी है । लेकिन वर्तमान में परिवार असुरक्षित माहौल में जिंदगी जीने को मजबूर है अगर बारिश का कहर यूं ही रहा तो यह इस परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला के प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान इस परिवार से मिले रूबरू हुए और दिव्यांग परिवार को पेश आ रही समस्याओं को लेकर उनसे फीडबैक ली गई। ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि प्रशासन और सरकार को जल्द से जल्द उचित कदम उठाकर दिव्यांग परिवार को सुरक्षित जगह पर ठहराने की व्यवस्था करके जीवन बसर करने में सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही क्षेत्र के दुनीचंद का मकान भी खतरे की जद में आ गया है। किलिंग स्कूल के बाजार में ही एक से अधिक परिवार के मकान के पिलर हिल गए हैं। जिनमें पीड़ित परिवारों में देशराज, पीतांबर शर्मा और हेमा देवी ने सरकार से समय रहते उचित कदम उठाने की मांग की है। ब्रह्मदास ने प्रशासन और सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए किलिंग बाजार के साथ लोगों के मकानों में जो यह घटना घटित हुई है वहां पर डंगा लगाने की मांग की है ताकि मकान खतरे की जद से बाहर आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!