हिमाचल : धर्मपुर में तेज़ रफ्तार इनोवा का कहर, 5 मजदूरों की मौत, 4 घायल…!!!

डीएचएन24×7 डेस्क, 07 मार्च (सोलन) : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार इनोवा का कहर देखने को मिला है हादसे में 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 3 मजदूरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कार्य पर जा रहे मजदूरों को तेज रफ्तार इनोवा ने रौंद दिया। हादसे में 5 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 3 मजदूरों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में चल रहा है है। जहां से एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह पड़ाव से थोड़ा आगे सुक्की जोहडी के समीप पहुंची तो कार्य के लिए जा रहे मजदूर आधा दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी।