HIMACHAL : अरे वाह! अब तो पट्टिकाओं पर भी लगने लग गया अनिल शर्मा का नाम, सीएम बोले- अनिल शर्मा हमारे विधायक…..

मंडी (नितेश सैनी) चुनावों के नजदीक आते ही एक बार फिर सदर विधायक अनिल शर्मा और प्रदेश की भाजपा सरकार के बीच नजदीकियां बढ़ने लग गई हैं। आज लंबे अरसे के बाद उदघाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं पर सदर विधायक अनिल शर्मा का नाम भी नजर आया। दरअसल, सीएम जयराम ठाकुर आज सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने मंडी शहर के साथ लगती कांगणी सब्जी मंडी के पास तीन उदघाटन और एक शिलान्यास किया। इस दौरान अनिल शर्मा भी सीएम के साथ मौजूद रहे। चारों पट्टिकाओं पर अनिल शर्मा का नाम भी था। समारोह के बाद जब सीएम से मीडिया कर्मियों ने पट्टिकाओं पर अनिल शर्मा के नाम को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि अनिल शर्मा उनकी पार्टी के विधायक हैं और वो अकसर उनके कार्यक्रमों में आते रहते हैं। हालांकि ये बात अलग है कि मीडिया का कैमरा उनकी तरफ नहीं घूमता।