June 10, 2023 |

Breaking News

Previous
Next
क्राइमराजनीतिसोलनहिमाचल प्रदेश

HIMACHAL : अर्की में आधी रात विजिलेंस ने होटल में MVI सहित दबोचा दलाल, लाखों रूपये बरामद….

सोलन (योगेश शर्मा) अर्की में बीती देर रात विजिलेंस की टीम ने होटल बाघल में एक एमवीआई और एक दलाल को गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा करने की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया है। वहीं इस कड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार 28 जून 2022 को दाड़लाघाट तहसील अर्की सोलन में गाड़ियों की पासिंग थी, गाड़ियों कक पासिंग एमवीआई समीर दत्ता कर रहा था। इस दौरान राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी  विभाग ( विजिलेंस ) को सूचना मिली की एमवीआई समीर दत्ता व दलाल दिनेश गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा करते है। इस सूचना पर विजिलेंस टीम ने एक रेडिंग पार्टी  बनाकर होटल बाघल में रेड की और इनसे गाड़ियों की पासिंग की एवज में 5 लाख 68 हज़ार 500 रुपए बरामद किए। वहीं इस मामले में विजिलेंस टीम ने एमवीआई समीर दत्ता व दलाल दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही साउथ रेंज शिमला विजिलेंस एसपी अंजूम आरा ने दूरभाष के माध्यम से मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि समीर दत्ता जोकि शिमला में आरटीओ ऑफिस में बतौर एमवीआई कार्यरत है,उसकी काफी समय से गाड़ियों की पासिंग के एवज में पैसा इकट्ठा करने की शिकायत या रही थी, ऐसे में शिमला और सोलन विजिलेंस की टीम ने एक सयुंक्त टीम बनाकर बीती रात अर्की में होटल बाघल में रेड की, इस दौरान इससे ₹5,68,500 रुपए बरामद किया गया है,इसके साथ एक और व्यक्ति दिनेश दलाल शामिल था, जिन्हें हिरासत में लेकर आज सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close