HIMACHAL : कांग्रेस के नेता भूल रहे हैं शब्दों की मर्यादा, प्रधानमंत्री पर बयान देना निंदनीय : अनुराग ठाकुर

मंडी – कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिटलर के साथ की गई तुलना के बाद भाजपा नेता भड़क उठे हैं। मंडी जिला के संधोल में केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की और तीखा जुबानी हमला बोला। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारी संस्कृति दुश्मन को भी विजयी भवः कहने की रही है लेकिन कांग्रेस के नेता बौखलाहट में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की असभ्य भाषा का हमारी संस्कृति में कोई स्थान नहीं और इसकी जितनी हो सके उतनी निंदा की जानी चाहिए।