मंडी : हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद छठे मुख्यमंत्री के तौर पर सराज विधानसभा क्षेत्र से एक सराजी को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका मिला है। सराज के लिए यह एक गर्व का विषय है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध जिलास्तरीय कुथाह मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोले। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुंगासी महामाया महादेव मंदिर कुथाह में आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके उपरांत मेले में सम्मिलित देव तुंगासी महादेव, महामाया, देव भूमासी और देव सिकीरनी के समक्ष सीएम जयराम ठाकुर द्वारा शीश नवाया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 25 वर्षों तक 5 बार मुख्यमंत्री बनने के बावजूद सराज में पिछले 5 वर्षों में समांतर विकास हुआ है। अगर विकास की तुलना की जाए तो सराज विधानसभा क्षेत्र ने 5 वर्षों में 25 साल का मुकाबला कर आगे बढ़ने की कोशिश की है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि सराज वासियों ने अपनी परंपरा और संस्कृति को जीवित रखा है और इसे बढ़ाने का काम किया है। कुथाह मेला आज भी पुराने दिनों की रौनक को बनाए हुए है। हमें इन परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेजना है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने काम के दम पर बीजेपी बड़ी जीत दर्ज कर फिर सरकार बनाएगी । जीत के बाद हम विकास के कामों को और आगे बढ़ाएंगे। हमने विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कोरोना के संकट काल भी में प्रदेश में विकास की रफ्तार नहीं थमने दी।
इस मौके सीडी कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष कमल राणा, जिला परिषद सदस्य खेम दासी और मीरा चौहान, डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री,एसडीएम पारस अग्रवाल,प्रदेश भाजपा कार्यकारिनी सदस्य गुलजारी लाल, सराज भाजपा महामंत्री टिकम ठाकुर और भीष्म ठाकुर सहित पंचायती राज संस्थानों के जन प्रतिनिधि, देव समाज के लोग और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 109