June 8, 2023 |

Breaking News

दुर्घटनासोलनहिमाचल प्रदेश

HIMACHAL : ध्यारीघाट में ओवरटेक कर रही निजी बस की PRTC की हुई टक्कर, 2 घायल…..

सोलन (योगेश शर्मा) एनएच पांच पर ध्यारीघाट में शाम करीब 5 बजे शिलाई से शिमला जा रही निजी बस “जीत कोच” ओवरटेक करते हुए शिमला की ओर से आ रही पीआरटसी की बस से जा टकराई जिसमें एक महिला और एक बुजुर्ग को चोट आई है जिन का इलाज शोघी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शिलाई से शिमला जा रही निजी बस “जीत कोच” ध्यारीघाट में जब पहुंची तो मोड़ पर बस चालक द्वारा ओवरटेक किया गया जैसे ही उसने सामने से आ रही पीआरटीसी की बस को देखा तो एकदम से कट मार दिया जिस कारण आपस में पीआरटीसी और निजी बस में टक्कर हो गई।

वहीं टक्कर होने चलते बस के अंत में बैठी एक महिला और एक बुजुर्ग को चोट आई है जिन का इलाज शोघी अस्पताल में चल रहा है। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 108 और पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और ओवरटेक करने पर मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी हेडक्वार्टर सन्तोष शर्मा ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से पुलिस थाना कंडाघाट को सूचना मिली थी कि ध्यारीघाट में निजी बस जीत कोच और पंजाब रोडवेज की एक बस में आमने सामने टक्कर हो चुकी है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि निजी बस चालक द्वारा ओवरटेक करने के कारण यह हादसा पेश आया है जिसमें एक महिला और एक बुजुर्ग को हल्की चोट आई है। जिनका इलाज शोघी अस्पताल में चल रहा है,उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस थाना कंडाघाट में लापरवाही से बस चलाने और लोगों की जान जोखिम में डालने के चलते मामला दर्ज कर निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close