April 1, 2023 |

Breaking News

क्राइम

HIMACHAL : नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह के सामान चोरी मामले 2 गिरफ्तार

मंडी : प्रसिद्ध बालीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह के सामान चोरी मामले में मंडी पुलिस नें कुछ ही घंटो के भीतर होटल में ही काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस अभी तक चोरी किया हुआ सामान रिकवर नहीं कर पाई है. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी फूलचंद और दीपक के रूप में हुई है वहीं पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच तेज कर दी है।
बता दें कि शुक्रवार रात प्रसिद्ध बालीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति गायक रोहनप्रीत सिंह अपने दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने आए थे उसी दौरान वे मंडी के एक नामी निजी होटल में रुके लेकिन जब सुबह देखा तो मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व अन्य सामान गायब मिला. रोहनप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की. कमरे को खंगालने व होटल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद भी जब सामान का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने होटल के स्टाफ और वहां ठहरे लोगों के बाहर जाने पर रोक लगा दी थी.
उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस नें चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी किए हुए सामान को जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Daily Himachal News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close